Saturday, July 28, 2018

श्रावण मास का महत्व, व्रत विधि एवं नियम

!! राधे राधे !!

श्रावण मास का महत्व, व्रत विधि एवं नियम

श्रावण मास का महत्व:-

स्कंद पुराण के अनुसार- मानव कल्याण के हित के लिए एक बार सनतकुमार ऋषि ने भगवान शिवजी से पूछा कि हे प्रभु ! श्रावण मास आपको इतना प्रिय क्यों है? तब भगवान शिवजी ने अपने जीवन की उस अलौकिक घटना का वर्णन बताया। प्रजापति दक्ष की दो पत्नियां थी- प्रसूति और वीरणी। प्रसूति से दक्ष की चौबीस कन्याएं जन्मी और वीरणी से साठ कन्याएं। इस तरह दक्ष की 84 पुत्रियां और हजारों पुत्र थे। राजा दक्ष की पुत्री सती की माता का नाम था प्रसूति। यह प्रसूति स्वायंभुव मनु की तीसरी पुत्री थी। सती ने अपने पिता इच्छा विरूद्ध भगवान शिवजी से विवाह किया था। प्रजापति दक्ष इस विवाह से संतुष्ट नहीं थे, क्योंकि सती ने एक ऐसे व्यक्ति से विवाह किया था जिसको प्रजापति दक्ष पसंद नहीं करता था।
प्रजापतिदक्ष ने एक विराट यज्ञ का आयोजन किया लेकिन उन्होंने अपने दामाद शिव और पुत्री सती को यज्ञ में आमंत्रित नहीं किया। परन्तु इसके उपरांत भी माता सती अपने पति भगवान शिवजी की आज्ञा का पालन करते हुए अपने पिता के यज्ञ में पहुंच गई। लेकिन प्रजापति दक्ष ने पुत्री के आने पर उपेक्षा का भाव प्रकट किया और शिव के विषय में सती के सन्मुख अपमानजनक बातें कहने लगे। सती अपने पति के घोर अपमानजनक बातें सुनकर एवं हृदय विदारक होकर वहीं यज्ञ कुंड में कूद कर अपने प्राण त्याग दिए। इसके पश्चात उन्होंने दूसरे जन्म में पार्वती नाम से राजा हिमालय और रानी नैना के घर जन्म लिया। उन्होंने युवावस्था में श्रावण महीने में ही निराहार रहकर कठोर व्रत द्वारा भगवान शिवजी को प्रसन्न कर उनसे विवाह किया। मान्यता है कि श्रावण में निराहार रह भगवान शिवजी का व्रत रखने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। कुंआरी लड़कियों और लड़कों को इस महीने विशेष रूप से व्रत करने से शादी के योग बनते हैं।
मार्कण्डेय पुराण के अनुसार- मरकंडू ऋषि का पुत्र मार्कण्डेय अल्प आयु था। इस कारण ऋषियों ने उसे शिव मंदिर में जाकर महामृत्युंजय मंत्र जपने की सम्मति प्रदान की। मार्कण्डेय ऋषियों के वचनों में श्रद्धा रखते हुए सावन माह में ही घोर तप करने लगे। अंत समय पर मार्कण्डेय के प्राण हरने हेतु यमराज आये परन्तु महामृत्युंजय की शरण में गए हुए को कौन छू सकता है? महामृत्युंजय मंत्र की शक्तियों के कारण मृत्यु के देवता यमराज को भी लौटना पड़ा। भगवान शिवजी की आराधना के कारण मार्कण्डेय ने दीर्घ आयु पायी और उन्होंने ही मार्कण्डेय पुराण की रचना भी की।

संपूर्ण महामृत्युंजय मंत्र:-

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः
ॐ त्र्यम्‍बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्‍धनान् मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात्
ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ !!

श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार- अमृत की इच्छा लेते हुए देव और दानवों इसी श्रावण मास में समुद्र मंथन के लिये तैयार हो गये। मन्दराचल पर्वत को मथनी तथा वासुकी नाग को नेती बनाया गया एवं स्वयं भगवान विष्णुजी कच्छप अवतार लेकर मन्दराचल पर्वत को अपने पीठ पर रखकर उसका आधार बन गये।
दानवों ने कोतुहलवश वासुकी नाग के मुँह को एवं देवताओं ने पूँछ की ओर का स्थान ले लिया। इस प्रकार समुद्र मंथन आरम्भ हुआ। समुद्र मंथन के उपरांत सर्वप्रथम कालकूट नामक विष निकला, जिससे सारी सृष्टि में हाहाकार मच गया। सृष्टि की रक्षा हेतु भगवान भोलेनाथजी ने उसे अपने कंठ में समाहित कर लिया। विष के प्रभाव को कम करने के लिए सभी देवी-देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया। विषपान के उपरांत महादेव का कंठ नीलवर्ण हो गया। इसी से उनका नाम 'नीलकंठ महादेव' पड़ा। अतः यही वजह है कि श्रावण मास में भोले को जल चढ़ाने का विशेष महत्त्व है।


श्रावण सोमवार व्रत विधि:-

श्रावण मास में भगवान शिवजी को प्रसन्न कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए श्रावण के प्रत्येक सोमवार का विशेष महत्व है। शिव की उपासना व्रत करने से भगवान शिवजी जल्दी प्रसन्न हो जाते है और मनचाही मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।

व्रत के नियम:-

श्रावण मास के सोमवार का मनवांछित फल की प्राप्ति हेतु श्रेष्ठ व्रत है, व्रत साधारणतय दिन के तीसरे पहर के उपरांत पूर्ण होता है। व्रतधारी को ब्रह्म मुर्हत में उठना चाहिए साथ ही इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। सुबह उठकर पानी में कुछ बूंद गंगा जल एवं काले तिल डालकर नहाना चाहिए। इस व्रत मे शिवजी पार्वती का पूजन करना चाहिए। सोमवार के व्रत तीन प्रकार के माने गये हैं- साधारण प्रति सोमवार, सोम्य प्रदोष और सोलह सोमवार। अतः इस प्रकार तीनो व्रत की विधि एक जैसी ही होती है।

. सर्वप्रथम भगवान शिवजी और माता पार्वतीजी का अभिषेक जल या गंगाजल करें उसके उपरांत पंचामृत स्नान गाय का कच्चा दूध, दही, घी, शहद, चने की दाल, गुड़, काले तिल, आदि कई सामग्रियों से अभिषेक करना चाहिए और फिर पुनः जल या गंगाजल से शुद्धोदक स्नान करना चाहिए।

. तत्पश्चात भगवान को सिंदूर एवं चावल से तिलक करना चाहिए।

. तत्पश्चात श्वेत पुष्प, बिल्वपत्र, धतूरा, भाँग आदि अर्पण कर पूजन करना चाहिए।

. तदुपरांत भगवान शिव का पंचाक्षरी मंत्र "ऊँ नमः शिवाय" अथवा महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए।

. शिव-पार्वती की पूजा के बाद सावन के सोमवार की व्रत कथा सुननी चाहिए।

. भगवान शिवजी आरती करने के बाद भोग लगाएं और घर परिवार में बांटने के पश्चात स्वयं ग्रहण करें।

. पूजन के उपरांत ब्राह्मण (आचार्य, विप्र, द्विज, द्विजोत्तम) एवं निर्धन व्यक्ति को भोजन एवं दान-दक्षिणा देकर विदा करना चाहिए।

. आप इस व्रत मे फलाहार या पारण का कोई भी खास नियम रख सकते हैं। परन्तु याद रखें केवल एक समय ही भोजन करना हैं।

इस प्रकार श्रद्धापूर्वक व्रत करने से भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती प्रसन्न होकर मनवांछित फल देते हैं।

आपको अगर मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो लिखे करे, कमेंट करे, सब्सक्राइब करे॥ 
-अतुल कृष्ण

!! Radhe Radhe !!

Importance of Shravan Mass, Fasting Law and Rule

Importance of Shravan month: -

According to the Skanda Purana- once for the benefit of human welfare, Suntkumar Rishi asked Lord Shiva that Lord! Why is the month of Shravan so dear to you? Then Lord Shiva told the description of that supernatural event of his life. Prajapati Daksh had two wives- maternity and sickness Twenty-four girls born of childbirth were born and sixty girls from Veerani. In this way, 84 of Daksha's daughters and thousands of sons were. The mother's name of the daughter of King Daksh 'Sati' was the birth of childbirth. It was the third daughter of Swami Bhavu Manu. Sati married Lord Shiva against her father's wish. Prajapati Daksh was not satisfied with this marriage, because Sati married a person whom Prajapati did not like efficiently. Prajapati Daksh organized a great yagna but he did not invite his son-in-law Shiva and daughter Sati to the yagna. But even after this, Mother Sati reached the sacrifice of her father while not following the orders of her husband Lord Shiva. But Prajapati Vichar revealed the expression of neglect on the arrival of the daughter, and began to say insulting things against Sati in relation to Shiva. Sati listening to her husband's abusive remarks and disrupted the heart and jumped in the Yagya Kund and sacrificed her life. After this he was born in the second birth of Parvati, the house of King Himalaya and Rani Naina. In his youth, he remained firmly in the month of Shravan, and pleased Lord Shiva with a strong vow to marry him. It is believed that keeping a fast in Shravan, keeping a fast for Lord Shiva, gives a desired life partner. Wisdom for women, girls, boys, specially fasting this month is made.

According to the Markandeya Purana- Markandeya, the son of Marcandu Rishi was a very young age. For this reason, the rishis gave him the consent of visiting Shiva temple and chanting Mahamrityunjaya Mantra. Keeping faith in the words of the Markandey sages, they began to complain only in the month of Savan. At the end, the Yamraj came to defeat the life of Markandeya, but who can go to the refuge of Mahamrityunj? Due to the powers of Mahamrityunjaya Mantra, the God of death, Yamraj had to return. Due to the worship of Lord Shiva, Markandeya had a long life and he also composed the Markandeya Purana.

The Entire Mahamrityunjaya Mantra: -

Om Haun Joon Sah Om Bhoorbhuvah Svah
Om Tryam‍bakan Yajaamahe Sugandhin Pushtivardhanam
Urvaarukamiv Ban‍dhanaan Mrt‍yormuksheey Maamrtaat
Om Svah Bhuvah Bhooh Om Sah Joon Haun Om !!

According to Shrimad Bhagavat Purana- while taking the desire of the nectar, the gods and the demons became ready for sea churning in this month of Shravan. Mathani and Vasuki Nag were made the leader of Mandarachal Mountain and by themselves Lord Vishnuji became the base of the Kachpav incarnation and by laying the Manavarachal mountain on its back. Demons took the place of Vasuki Nag's mouth and the Gods took the place of the tail. Thus sea churning started. After the sea churning, the first poison known as 'caloot' was created, which caused a stroke in all the universe. To protect the universe Lord Bholanathji covered him in his throat. To reduce the effects of poison, all the gods and goddesses offered water to them. After the poison, Mahadev's throat became blue. That's why his name was 'Neelkanth Mahadev'. Therefore, this is the reason that in the month of Shravan the special significance of burning a naive is important.

Law of Fasting on Shravan:-

Every month of Shravan has special significance to fulfill the desires of Lord Shiva in the month of Shravan. By worshiping and fasting Shiva, Lord Shiva is very happy and fulfills the desired desires.

Laws of fast: -

The month of Shravan is the best fasting for the desired result of the month, the fast is usually completed after the third day of the day. The fasting should rise in the Brahma muhrah and at the same time should follow Brahmacharya. Wake up in the morning and take a few drops of water in the water and take bath and black sesame should take bath. In this vow, Shivaji Parvati should be worshiped. There are three types of vowels on Monday - simple Monday, Somay Pradosh and sixteen Monday. Therefore, the method of fasting is similar in all three ways.

1. First of all, Lord Shiva and Mother Parvatiji's anointing water or Ganga water, after that, the Panchamrit bath should be anointed with raw milk of milk, curd, ghee, honey, gram dal, jaggery, black sesame, etc., and again with water or gangaajal Shanker should wash.

2. Then God should tinkle with vermilion and rice.

3. Then there should be worship by offering white flowers, bill papers, datura, Bhang etc.

4. After this, Lord Shiva should chant the panchakshari mantra "Oon Namah Shiva" or Mahamrityunjaya Mantra.

5. After worship of Shiva-Parvati, the Swan should listen to the fast story of Monday.

6. After worshiping Lord Shiva after doing aarti and enjoying it after dividing the family in the family, take it yourself.

7. After worship, Brahmin (Acharya, Vipra, Dwij, Dwijottam) and poor person should depart with food and donation.

8. You can keep any special rule of fruit or practice in this fast. But remember to eat only one time.

In this way, by offering devotional worship, Lord Bholenath and Mata Parvati happily give them desired results.


If you like my blog, then write, comment, subscribe.
-Atul Krishan

Friday, July 20, 2018

श्रीहरि विष्णुजी को श्राप

!! राधे राधे !!

नारदजी द्वारा श्रीहरि विष्णुजी को श्राप एवं नारदजी का अभिमान-भंग

     एक पौराणिक कथा के अनुसार देवर्षि नारदजी को एक बार इस बात का अभिमान हो गया कि उन्होंने काम पर विजय प्राप्त कर ली है तथा कामदेव भी उनकी तपस्या और ब्रह्मचर्य को भंग नहीं कर सकते। इस प्रकार नारदजी अपनी उपलब्धि का विचार मन में लिए ब्रह्मलोक पहुंचे और यह सारी बात अपने पिता ब्रह्माजी से कहीं। पुत्र के अभिमानवश शब्दो को सुनकर ब्रह्माजी ने मना किया कि जो बात आपने मुझसे कहीं है वह आप किसी और से न कहना। परन्तु अपने चंचल स्वभाव के कारण नारदजी ने यह बात अपने गुरु शिवजी को बताई। देवर्षि के शब्दों में अहंकार झलक रहा था। शिवजी यह समझ चुके थे कि नारद अभिमानी हो गए हैं। शिवजी ने नारद जी से कहा कि आप भगवान श्रीहरि विष्णु जी के सामने इस प्रकार का प्रदर्शन न करना। गुरु के बार-बार समझाने पर भी उन्होंने यह प्रसंग श्रीहरि विष्णु जी को सुनाया। इस प्रकार यह बात सत्य है कि जो व्यक्ति अज्ञानवश एवं अभिमानवाश अपने माता-पिता और गुरु की अभेलना करता है वह संसार में किसी की भी आज्ञा का पालन नहीं कर सकता। इस प्रकार एक अभिमानी का अभिमान तोड़ने हेतु भगवान श्रीहरि ने लीला रची। एक दिन देवर्षि नारदजी आकाश में भर्मण कर रहे थे, अचानक रास्ते में उन्हें एक बहुत ही सुंदर नगर दिखाई दिया, जहां शीलनिधि अपनी पुत्री विश्व मोहिनी के स्वयंवर का आयोजन किया जा रहा था।

नारद भी वहां पहुंच गए और राजकुमारी विश्व मोहिनी को देखते ही मोहित हो गए। यह सब भगवान श्रीहरि की माया थी। राजकुमारी का रूप और सौंदर्य नारद के कौमार्य को भंग कर चुका था। इस कारण उन्होंने राजकुमारी के स्वयंवर में हिस्सा लेने का मन बना लिया। इसके बाद राजा ने अपनी पुत्री के भाग्य के बारे में नारदजी से पूछा। नारदजी ने राजा को बताया–’आपकी यह पुत्री अपने महान भाग्य के कारण धन्य है और साक्षात् लक्ष्मी की भांति समस्त गुणों से सम्पन्न है। इसका भावी पति निश्चय ही भगवान शंकर के समान वैभवशाली, सर्वेश्वर, किसी से पराजित न होने वाला, वीर, कामविजयी तथा सम्पूर्ण देवताओं में श्रेष्ठ होगा।’ नारद भगवान विष्णु के पास गए और कहा कि आपकी कृपा के बिना राजकुमारी को प्राप्त करने का कोई उपाय नहीं है। मुझे हरि जैसा बना दीजिए। हरि का दूसरा अर्थ ‘वानर’भी होता है।

भगवान ने कहा–
‘वैद्य जिस प्रकार रोगी की औषधि करके उसका कल्याण करता है, उसी प्रकार मैं तुम्हारा हित अवश्य करूंगा।’

यद्यपि भगवान का कथन स्पष्ट था किन्तु काम से व्याकुल नारदजी को कुछ समझ नहीं आया। और वे यह समझकर कि ‘भगवान ने मुझे अपना रूप दे दिया’ स्वयंवर-सभा में जा विराजे। भगवान ने ऐसा ही किया, लेकिन जब नारद मुनि स्वयंवर में गए तो उनका मुख वानर के समान हो गया। सभी राजा उन्हें देखकर हंसने लगते हैं। नारद को कुछ समझ में नही आता है। सारे राजा नारद का उपहास करते हैं। उसी समय भगवान विष्णु एक राजा के रूप में वहां आए।

श्रीहरि विष्णु जी का सुंदर स्वरूप देखकर राजकुमारी ने उन्हें अपने पति के रूप में स्वीकार कर लिया। उधर नारद दर्पण में स्वयं का बंदर रूप देखकर क्रोधित हो जाते हैं। नारदजी भगवान विष्णु के पास गए और नारदजी क्रोध में बोले–
‘मैं तो जानता था कि तुम भले व्यक्ति हो परन्तु तुम सर्वथा विपरीत निकले। समुद्र-मंथन के समय  तुमने असुरों को मद्य पिला दिया और स्वयं कौस्तुभादि चार रत्न और लक्ष्मी को ले गए। शंकरजी को बहलाकर विष दे दिया। यदि उन कृपालु ने उस समय हलाहल को न पी लिया होता तो तुम्हारी सारी माया नष्ट हो जाती और आज हमारे साथ यह कौतुक न होता। तुमने मेरी अभीष्ट कन्या छीनी, अतएव तुम भी स्त्री के विरह में मेरे जैसे ही विकल होओगे। तुमने जिन वानरों के समान मेरा मुंह बनाया था, वे ही उस समय तुम्हारे सहायक होंगे।’  अर्थात जिस तरह आज मैं स्त्री का वियोग सह रहा हूं उसी प्रकार मनुष्य जन्म लेकर आपको भी स्त्री वियोग सहना पड़ेगा। उस समय वानर ही तुम्हारी सहायता करेंगे।

भगवान विष्णु ने कहा- आपका श्राप सत्य हो और नारद मुनि को माया से मुक्त हो गए तदुपरांत नारद मुनि को अपने कटु वचनों पर बहुत ग्लानि हुई और उन्होंने भगवान श्रीहरि विष्णुजी से क्षमा मांगी। वे बड़ा पश्चात्ताप करने लगे और ‘त्राहि त्राहि’ कहकर प्रभु के चरणों पर गिर पड़े। भगवान ने भी उन्हें सान्त्वना दी और आशीर्वाद दिया कि अब माया तुम्हारे पास न फटकेगी।

भगवान श्रीहरि विष्णुजी ने नारदजी के सम्बन्ध में कहा है–
‘मैं दिव्यदृष्टि सम्पन्न श्रीनारदजी की स्तुति करता हूँ। जिनके मन में अहंकार नहीं है, जिनका शास्त्रज्ञान और चरित्र किसी से छिपा नहीं है, उन देवर्षि नारद को मैं नमस्कार करता हूँ। जो कामना अथवा लोभवश झूठी बात मुँह से नहीं निकालते और सभी प्राणी जिनकी उपासना करते हैं, उन नारदजी को मैं नमस्कार करता हूँ।’
इस प्रकार नारद के दोनों श्राप फलीभूत हुए और भगवान विष्णु को श्री राम रूप में जन्म लेकर अपनी पत्नी सीता का वियोग सहना पड़ा।

आपको अगर मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो लिखे करे, कमेंट करे, सब्सक्राइब करे॥
-अतुल कृष्ण

!! Radhe Radhe !!

Shardi Vishnuji by Naradaji and cursing of Naradaji

According to a legend, Devshi Naradji once again became proud of the fact that he has conquered the work and Kamdev can not dissolve his austerities and Brahmacharya. In this way Naradaji reached the Brahmalok in the mind of the idea of ​​his achievement, and this whole thing with his father Brahmaji Upon listening to the proud words of the son, Brahmaji forbade that you should not tell any other thing that you have from me. But due to his agile nature, Narada told this to his Guru Shiva. The ego was glowing in the words of Devshi. Shiva had understood that Narada has become arrogant. Shivaji told Narada that you should not perform this kind of performance in front of Lord Shri Vishnu Ji. Despite repeated explanations of Guru, he told this incident to Shri Hari Vishnu. Thus, it is true that a person who is ignorant and arrogant with his parents and guru, can not follow the orders of anyone in the world. In order to break the pride of an arrogant Lord Sree Hari created Leela. One day, Devshi Naradji was roaming in the sky, suddenly on the way, she saw a beautiful city, where Shilnidhi was being organized by the Swayamvar of her daughter, World Mohini.

Narada also got there and fascinated by seeing the princess World Mohini. All this was the maya of Lord Shrihari. The beauty and beauty of the princess had dissolved Narada's virginity. For this reason, he decided to take part in the Princess Swayamwar. After this, the king asked Naradaji about the fate of his daughter. Naradji told the King- 'Your daughter is blessed because of her great fortune and is full of all qualities like Lakshmi like Sakta Lakshmi. Its future husband will surely be superior to Lord Shankar, not as defeated by anyone, mighty, valiant and perfect in all the Gods. Narad went to Lord Vishnu and said that no one should get the princess without your kindness. There is no solution. Make me like Hari. Hari also has the second meaning 'Apara'.

Hari said-

'The way Vaidya medicines the patient's welfare, so will I do your best.'

Although the statement of God was clear but distraught from work, Narada did not understand anything. And they understand that 'God gave me his form' God did this, but when Narada Muni went to Swayam, his face became like ape. All the kings start to laugh at seeing them. Narada does not understand anything. All the kings ridicule Narada. At the same time, Lord Vishnu came in the form of a king.

Seeing the beautiful form of ShriHari Vishnu, the princess accepted her as her husband. On the other hand, Narada becomes angry by seeing the monkey form of himself in the mirror. Naradaji went to Lord Vishnu and Naradaji spoke in anger-

'I knew that you are a good man, but you turned out to be totally opposite. At the time of the ocean of mudrant, you gave the asuras wine and they took themselves Kaustubhadi four Ratnas and Lakshmi. Shankarji was deliberately poisoned. Had the merciful had not drunk any laughing at that time then all your Maya would have been destroyed and today it would not be appreciated with us. You snatched my chosen daughter, so you too will be as good as I am in front of a woman. You will be the helper of my ancestors like you, who will help you at that time. 'That is, today I am suffering the separation of women. In the same way, you will also have to endure the loss of woman. At that time the monkey will only help you.

Lord Vishnu said - Your curse is true and Narada Muni was freed from the illusion. Narada Muni was very worried about his bitter words and he apologized to Lord Shri Vishnu. They began to repent and began to say, 'Trishi treacherous' and fall at the Lord's feet. God also consoled them and blessed them that now Maya will not scold you.

Lord Shree Hari has said in relation to Naradji-

'I praise the divine visionary Srinagarji. Those who do not have the arrogance in their mind, whose science and character are not hidden from anybody, I salute those Devshi Narada. I do not wish to utter or utter falsehood, and all the creatures worshiped, I salute Naradji. '

Thus both the curses of Narada flourished and Lord Vishnu had to endure the separation of his wife Sita by taking birth in Ram form.

If you like my blog, then write, comment, subscribe.
-Atul Krishan

Wednesday, July 11, 2018

धार्मिक सम्प्रदाय

!! राधे राधे !!

संप्रदाय क्या है?

एक ही धर्म की अलग अलग परम्परा या विचारधारा मानने वालें वर्गों को सम्प्रदाय कहते है। प्राचीनकाल में देव, नाग, किन्नर, असुर, गंधर्व, भल्ल, वराह, दानव, राक्षस, यक्ष, किरात, वानर, कूर्म, कमठ, कोल, यातुधान, पिशाच, बेताल, चारण आदि जातियां हुआ करती थीं। सम्प्रदाय के अन्तर्गत गुरु-शिष्य परम्परा चलती है जो गुरु द्वारा प्रतिपादित परम्परा को पुष्ट करती है। संप्रदाय का धर्मग्रंथ वेद ही है।

वेद और पुराणों से उत्पन्न 5 तरह के संप्रदायों माने जा सकते हैं:- 1. वैष्णव संप्रदाय, 2. शैव संप्रदाय, 3. शाक्त संप्रदाय, 4 सौर (स्मार्त) संप्रदाय और 5. गाणपत्य सम्प्रदाय। 

शैवाश्च वैष्णवाश्चैव शाक्ताः सौरास्तथैव च | 
गाणपत्याश्च ह्यागामाः प्रणीताःशंकरेण तु || -देवीभागवत ७ स्कन्द

वैष्णव जो विष्णु को ही परमेश्वर मानते हैं, शैव जो शिव को परमेश्वर ही मानते हैं, शाक्त जो देवी को ही परमशक्ति मानते हैं और स्मार्त जो परमेश्वर के विभिन्न रूपों को एक ही समान मानते हैं। अंत में वे लोग जो ब्रह्म को निराकार रूप जानकर उसे ही सर्वोपरि मानते हैं।

1. वैष्णव संप्रदाय:- 

वैष्णव सम्प्रदाय, भगवान विष्णु को ईश्वर मानने वालों का सम्प्रदाय है।इसके अन्तर्गत चार सम्प्रदाय मुख्य रूप से आते हैं। पहले हैं आचार्य रामानुज, निमबार्काचार्य, बल्लभाचार्य, माधवाचार्य। इसके अलावा उत्तर भारत में आचार्य रामानन्द भी वैष्णव सम्प्रदाय के आचार्य हुए और चैतन्यमहाप्रभु भी वैष्णव आचार्य है जो बंगाल में हुए। रामान्दाचार्य जी ने सर्व धर्म समभाव की भावना को बल देते हुए कबीर, रहीम सभी वर्णों (जाति) के व्यक्तियों को सगुण भक्ति का उपदेश किया। आगे रामानन्द संम्प्रदाय में गोस्वामी तुलसीदास हुए जिन्होने श्री रामचरितमानस की रचना करके जनसामान्य तक भगवत महिमा को पहुँचाया।

विष्णु के अवतार:- शास्त्रों में विष्णु के 24 अवतार बताए हैं, लेकिन प्रमुख 10 अवतार माने जाते हैं- मत्स्य, कच्छप, वराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बु‍द्ध और कल्कि। 

24 अवतारों का क्रम निम्न है-1. आदि परषु, 2. चार सनतकुमार, 3. वराह, 4. नारद, 5. नर-नारायण, 6. कपिल, 7. दत्तात्रेय, 8. याज्ञ, 9. ऋषभ, 10. पृथु, 11. मत्स्य, 12. कच्छप, 13. धन्वंतरि, 14. मोहिनी, 15. नृसिंह, 16. हयग्रीव, 17. वामन, 18. परशुराम, 19. व्यास, 20. राम, 21. बलराम, 22. कृष्ण, 23. बुद्ध और 24. कल्कि।

वैष्णव ग्रंथ:- ऋग्वेद में वैष्णव विचारधारा का उल्लेख मिलता है। ईश्वर संहिता, पाद्मतन्त, विष्णु संहिता, शतपथ ब्राह्मण, ऐतरेय ब्राह्मण, महाभारत, रामायण, विष्णु पुराण आदि।

वैष्णव पर्व और व्रत:- एकादशी, चातुर्मास, कार्तिक मास, रामनवमी, कृष्ण जन्माष्टमी, होली, दीपावली आदि।
वैष्णव तीर्थ : बद्रीधाम (badrinath), मथुरा (mathura), अयोध्या (ayodhya), तिरुपति बालाजी, श्रीनाथ, द्वारकाधीश।

वैष्णव संस्कार:- 1. वैष्णव मंदिर में विष्णु, राम और कृष्ण की मूर्तियां होती हैं। एकेश्‍वरवाद के प्रति कट्टर नहीं है। 2. इसके संन्यासी सिर मुंडाकर चोटी रखते हैं। 3. इसके अनुयायी दशाकर्म के दौरान सिर मुंडाते वक्त चोटी रखते हैं। 4. ये सभी अनुष्ठान दिन में करते हैं। 5. ये सात्विक मंत्रों को महत्व देते हैं। 6. जनेऊ धारण कर पितांबरी वस्त्र पहनते हैं और हाथ में कमंडल तथा दंडी रखते हैं। 7. वैष्णव सूर्य पर आधारित व्रत उपवास करते हैं। 8. वैष्णव दाह-संस्कार की रीति है। 9. यह चंदन का तिलक खड़ा लगाते हैं। 

वैष्णव साधु-संत:- वैष्णव साधुओं को आचार्य, संत, स्वामी आदि कहा जाता है।

2. शैव संप्रदाय:-

भगवान शिव तथा उनके अवतारों को मानने वालों को शैव कहते हैं। शैव में शाक्त, नाथ, दसनामी, नाग आदि उप संप्रदाय हैं। महाभारत में माहेश्वरों (शैव) के चार सम्प्रदाय बतलाए गए हैं: (i) शैव (ii) पाशुपत (iii) कालदमन (iv) कापालिक। शैवमत का मूलरूप ॠग्वेद में रुद्र की आराधना में हैं। 12 रुद्रों में प्रमुख रुद्र ही आगे चलकर शिव, शंकर, भोलेनाथ और महादेव कहलाए। 

शिव के अवतार:- शिव पुराण में शिव के भी दशावतारों के अलावा अन्य का वर्णन मिलता है, जो निम्नलिखित है- 1. महाकाल, 2. तारा, 3. भुवनेश, 4. षोडश, 5.भैरव, 6.छिन्नमस्तक गिरिजा, 7.धूम्रवान, 8.बगलामुखी, 9.मातंग और 10. कमल नामक अवतार हैं। ये दसों अवतार तंत्रशास्त्र से संबंधित हैं।

शिव के अन्य 11 अवतार : 1. कपाली, 2. पिंगल, 3. भीम, 4. विरुपाक्ष, 4. विलोहित, 6. शास्ता, 7. अजपाद, 8. आपिर्बुध्य, 9. शम्भू, 10. चण्ड तथा 11. भव का उल्लेख मिलता है।

इन अवतारों के अलावा शिव के दुर्वासा, हनुमान, महेश, वृषभ, पिप्पलाद, वैश्यानाथ, द्विजेश्वर, हंसरूप, अवधूतेश्वर, भिक्षुवर्य, सुरेश्वर, ब्रह्मचारी, सुनटनतर्क, द्विज, अश्वत्थामा, किरात और नतेश्वर आदि अवतारों का उल्लेख भी 'शिव पुराण' में हुआ है जिन्हें अंशावतार माना जाता है।

शैव ग्रंथ:- वेद का श्‍वेताश्वतरा उपनिषद (Svetashvatara Upanishad), शिव पुराण (Shiva Purana), आगम ग्रंथ (The Agamas) और तिरुमुराई (Tiru-murai- poems)।

शैव व्रत और त्योहार:- चतुर्दशी, श्रावण मास, शिवरा‍त्रि, रुद्र जयं‍‍ती, भैरव जयंती आदि।

शैव तीर्थ:- 12 ज्योतिर्लिंगों में खास काशी (kashi), बनारस (Benaras), केदारनाथ (Kedarnath), सोमनाथ (Somnath), रामेश्वरम (Rameshvaram), चिदम्बरम (Chidambaram), अमरनाथ (Amarnath) और कैलाश मानसरोवर (kailash mansarovar)।

शैव संस्कार:- 1. शैव संप्रदाय के लोग एकेश्वरवादी होते हैं। 2. इसके संन्यासी जटा रखते हैं। 3. इसमें सिर तो मुंडाते हैं, लेकिन चोटी नहीं रखते। 4. इनके अनुष्ठान रात्रि में होते हैं। 5. इनके अपने तांत्रिक मंत्र होते हैं। 6. ये निर्वस्त्र भी रहते हैं, भगवा वस्त्र भी पहनते हैं और हाथ में कमंडल, चिमटा रखकर धूनी भी रमाते हैं। 7. शैव चन्द्र पर आधारित व्रत-उपवास करते हैं। 8. शैव संप्रदाय में समाधि देने की परंपरा है। 9. शैव मंदिर को शिवालय कहते हैं, जहां सिर्फ शिवलिंग होता है। 10. ये भभूति तिलक आड़ा लगाते हैं।

शैव साधु-संत:- शैव साधुओं को नाथ, अघोरी, अवधूत, बाबा, ओघड़, योगी, सिद्ध आदि कहा जाता है।

3. शाक्त संप्रदाय:-

मां पार्वती को शक्ति भी कहते हैं। वेद, उपनिषद और गीता में शक्ति को प्रकृति कहा गया है। प्रकृति कहने से अर्थ वह प्रकृति नहीं हो जाती। हर मां प्रकृति है। जहां भी सृजन की शक्ति है, वहां प्रकृति ही मानी गई है इसीलिए मां को प्रकृति कहा गया है। प्रकृति में ही जन्म देने की शक्ति है। 

शाक्त संप्रदाय को शैव संप्रदाय के अंतर्गत माना जाता है। शाक्तों का मानना है कि दुनिया की सर्वोच्च शक्ति स्त्रैण है इसीलिए वे देवी दुर्गा को ही ईश्वर रूप में पूजते हैं। सिन्धु घाटी की सभ्यता में भी मातृदेवी की पूजा के प्रमाण मिलते हैं। शाक्त संप्रदाय प्राचीन संप्रदाय है। गुप्तकाल में यह उत्तर-पूर्वी भारत, कम्बोडिया, जावा, बोर्निया और मलाया प्राय:द्वीपों के देशों में लोकप्रिय था। बौद्ध धर्म के प्रचलन के बाद इसका प्रभाव कम हुआ।

मां पार्वती:- मां पार्वती का मूल नाम सती है। ये 'सती' शब्द बिगड़कर शक्ति हो गया। पुराणों के अनुसार सती के पिता का नाम दक्ष प्रजा‍पति और माता का नाम मेनका है। पति का नाम शिव और पुत्र कार्तिकेय तथा गणेश हैं। यज्ञ में स्वाहा होने के बाद सती ने ही पार्वती के रूप में हिमालय के यहां जन्म लिया था।

इन्हें हिमालय की पुत्री अर्थात उमा हैमवती भी कहा जाता है। दुर्गा ने महिषासुर, शुम्भ, निशुम्भ आदि राक्षसों का वध करके जनता को कुतंत्र से मुक्त कराया था। उनकी यह पवित्र गाथा मार्केण्डेय पुराण में मिलती है। उन्होंने विष्णु के साथ मिलकर मधु और कैटभ का भी ‍वध किया था।

भैरव, गणेश और हनुमान:- अकसर जिक्र होता है कि मां दुर्गा के साथ भगवान भैरव, गणेश और हनुमानजी हमेशा रहते हैं। प्राचीन दुर्गा मंदिरों में आपको भैरव और हनुमानजी की मूर्तियां अवश्य मिलेंगी। दरअसल, भगवान भैरव दुर्गा की सेना के सेनापति माने जाते हैं और उनके साथ हनुमानजी का होना इस बात का प्रमाण है कि राम के काल में ही पार्वती के शिव थे।

प्रमुख पर्व नवदुर्गा:- मार्कण्डेय पुराण में परम गोपनीय साधन, कल्याणकारी देवी कवच एवं परम पवित्र उपाय संपूर्ण प्राणियों की रक्षार्थ बताया गया है। जो देवी की 9 मूर्तियांस्वरूप हैं जिन्हें 'नवदुर्गा' कहा जाता है, उनकी आराधना आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से महानवमी तक की जाती है।

धर्म ग्रंथ:- शाक्त संप्रदाय में देवी दुर्गा के संबंध में 'श्रीदुर्गा भागवत पुराण' एक प्रमुख ग्रंथ है जिसमें 108 देवी पीठों का वर्णन किया गया है। उनमें से भी 51-52 शक्तिपीठों का बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान है। इसी में दुर्गा सप्तशती भी है। 

शाक्त धर्म का उद्देश्य:- सभी का उद्देश्य मोक्ष है फिर भी शक्ति का संचय करो। शक्ति की उपासना करो। शक्ति ही जीवन है, शक्ति ही धर्म है, शक्ति ही सत्य है, शक्ति ही सर्वत्र व्याप्त है और शक्ति की हम सभी को आवश्यकता है। बलवान बनो, वीर बनो, निर्भय बनो, स्वतंत्र बनो और शक्तिशाली बनो। तभी तो नाथ और शाक्त संप्रदाय के साधक शक्तिमान बनने के लिए तरह-तरह के योग और साधना करते रहते हैं। सिद्धियां प्राप्त करते रहते हैं।

4. सौर (स्मार्त) संप्रदाय:-

स्मार्त सम्प्रदाय 'द्विज' या 'दीक्षित' उच्च वर्ग के सदस्यों वाला एक हिन्दू धार्मिक सामाजिक सम्प्रदाय है। इसके सदस्यों में मुख्य रूप से ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य वर्गों के लोग शामिल हैं। इस सम्प्रदाय में मूलत: ब्राह्मण अनुयायियों की विशेषता हिन्दू देवगण के सभी देवताओं की भक्ति तथा प्राचीन सूत्र पाठों में निर्दिष्ट अनुष्ठान एवं आचार के नियमों का पालन करना है। वे अपने देवता या पूजन-पद्धति के बारे में एकनिष्ठ नहीं हैं। इस सम्प्रदाय को सौर सम्प्रदाय भी कहते हैं।

मुख्य देवता:- उत्तर के स्मार्त दक्षिण एवं गुजरात के अपने प्रतिरूपों से इन अर्थों में कुछ अलग हैं कि इस नाम का मतलब अनिवार्य रूप से शंकर का अनुयायी होना नहीं है। उत्तर में शुद्ध स्मार्त मन्दिर भी दक्षिण की अपेक्षा कम हैं। स्मार्त अन्य देवताओं के बजाए एक देवता को प्राथमिकता दे सकते हैं और आजकल उनमें शिव अत्यधिक लोकप्रिय हैं। लेकिन वे अपनी उपासना में पाँच मुख्य देवताओं-शिव, विष्णु, शक्ति (उनके दुर्गा, गौरी, लक्ष्मी, सरस्वती जैसे सभी रूपों सहित), सूर्य एवं गणेश की पंचायतन पूजा करते हैं।

5. गाणपत्य सम्प्रदाय:-

गाणपत्य हिन्दुओं का वह सम्प्रदाय है जो गणपति (गणेश) को सगुण ब्रह्म के रूप में मानता एवं पूजता है। 

मंत्र - ॐ गं गणपतये नमः

गणपत्य संप्रदाय के लोग गूढ़ हिंदू संप्रदाय के सदस्य है जो गजानन गणेश को परम देवता मानकर उनकी पूजा करते हैं।

लगभग 10वीं शताबदी में यह संप्रदाय अपने चरम पर था और इसने सभी महत्त्वपूर्ण कार्यों और धार्मिक अनुष्ठानों के प्रारंभ में संतुष्ट किए जाने वाले महत्त्वपूर्ण देवता के रूप में गणेश की स्थापना की। इस संप्रदाय ने गणेश को समर्पित मंदिर बनवाए, जिनमें सबसे बड़ा, तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) में चट्टानों को काटकर बनाया गया मंदिर उच्चि-पिल्लैयार कोविल है। गणेश की पूजा उनकी मूर्ति के समक्ष ध्यान के द्वारा और बिना ध्यान किए फल-फूल अर्पित करके, दोनों तरीके से की जाती है। इस संप्रदाय के सदस्य माथे पर गोल लाल टीका लगाते हैं और कंधों पर हाथी का सिर और दांत का चिह्न अंकित करवाते हैं।

आपको अगर मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो लिखे करे, कमेंट करे, सब्सक्राइब करे॥
-अतुल कृष्ण


!! Radhe Radhe !!


What is Sampraday:-

The different classes of the same religion or ideology are called Sampraday. In ancient times, there were castes such as Dev, Nag, Kinnar, Asur, Gandharva, Bhalla, Varah, Demon, monster, Yaksh, Kirat, Apar, Kurm, Kamath, Kol, Yatudhan, Vampire, Betal and Charan etc. Under the community, the Guru-disciple tradition runs, which reinforces the tradition presented by the guru. The scripture of the Sampraday is the Vedas only.
Five types of Sampraday originated from the Vedas and Puranas can be considered: - 1. Vaishnava Sampraday, 2. Shaiva Sampraday, 3. Shakht Sampraday, 4 Soor (Smratt) Sampraday and 5. Ganpatya Sampraday.

Shaivaashch Vaishnavaashchaiv Shaaktaah Sauraastathaiv Ch |
Gaanapatyaashch Gyaagaamaah Praneetaahshankaren Tu || -Deveebhaagavat 7 Skand

Vaishnav, who believes in Vishnu as God, is a Shiva who believes in Shiva as God, Shastri who regards Goddess as the supreme power and the Smarath who consider the different forms of God as equal. In the end, those people who consider Brahma as formless forms and consider him the paramount.

1. Vaishnava Sampraday: -


The Vaishnava Sampraday, Lord Vishnu is a community of those who believe. Under it, four Sampraday come mainly. The first is Acharya Ramanuj, Nimbarkacharya, Ballabhacharya, Madhavacharya. Apart from this, Acharya Ramanand in northern India also became the teacher of the Vaishnava Sampraday and Chaitanya Mahaprabhu is Vaishnav Acharya, who was in Bengal. Ramanadacharya, while emphasizing the spirit of all religions, Kabir and Rahim preached Sagittal devotion to all the characters (castes). Goswami Tulsidas in the Ramanand Sammya further forwarded the creation of Shri Ramcharitmanas to the masses till God Mahaviya.

Avatars of Vishnu: - In the scriptures, 24 incarnations of Vishnu are described, but the main 10 incarnations are considered - fishery, kachch, Varah, Nrusingh, Vaman, Parasuram, Ram, Krishna, Buddha and Kalki.

The sequence of 24 avatars is -1 Etc. Parashu, 2. Char Satakkumar, 3. Varah, 4. Narada, 5. Nar-Narayana, 6. Kapil, 7. Dattatreya, 8. Yagn, 9. Rishab, 10. Vidhu, 11. Fishery, 12. Turtle, 13. Dhanvantri, 14. Mohini, 15. Nrusinh, 16. Hijri, 17. Vaman, 18. Parasuram, 19. Diameter, 20. Ram, 21. Balram, 22. Krishna, 23. Buddha and 24. Kalki.

Vaishnava texts: - Vignan ideology is mentioned in the Rig Veda. Ishwar Samhita, Padmantan, Vishnu Samhita, Shathpath Brahmin, Atreya Brahmin, Mahabharata, Ramayana, Vishnu Puran etc.

Vaishnava Parva and Vrat: - Ekadashi, Chaturmas, Kartik Mas, Ramnavmi, Krishna Janmashtami, Holi, Deepawali etc.

Vaishnava Teerth:- Badrinath, Mathura (mathura), Ayodhya (ayodhya), Tirupati Balaji, Srinath, Dwarkadhish.

Vaishnava sanskar: - 1. Vaishnava temple consists of idols of Vishnu, Ram and Krishna. Not strictly against monotheism. 2. Its sannyasin heads keep heads peaked. 3. Its followers keep the peak while head shaving during the day-to-day operation. 4. All these rituals do in the day. 5. They attach importance to the Sattvic mantras. 6. wearing Janbai, wearing white clothes and keeping Kandals and punches in hand. 7. Vaishnava fast fasting based on the sun. 8. Vaishnava is the practice of cremation. 9. It puts the sandalwood tilak in it.

Vaishnava saint-saint: - Vaishnava sadhus are called Acharya, saint, lord etc.

2. Shaiv Sampraday: -

Those who believe in Lord Shiva and their incarnations are called Shaiva. Shaiva is a sub-community of Shakta, Nath, Dasami, Nag etc. In the Mahabharata, four sects of Maheshwar (Shaiva) have been told: (i) Shaiv ​​(ii) Pashupat (iii) Kaladaman (iv) Kampalik. The origin of Shiva is in the worship of Rudra in Guddha. In Rudra Rudra, the main Rudra is called Shiva, Shankar, Bholenath and Mahadev.

Shiva's incarnation: - In the Shiva Purana, the description of Shiva is other than the Dashavatars, which is as follows: 1. Mahakala, 2. Tara, 3. Bhuvanesh, 4. Shodash, 5. Bhairav, 6. Chinnamastak Girija, 7 Dhumrajan, 8.Baglakami, 9.Matang and 10. Kamal are the incarnations. These are related to ten incarnations of Avatar.

The other 11 incarnations of Shiva: 1. Kapali, 2. Pingal, 3. Bhima, 4. Surpassing, 4. Delusional, 6. Shasta, 7. Ajdad, 8. Apurbu, 9. Shambhu, 10. Chand and 11. Bhav Get mentioned.

In addition to these incarnations, incarnations of Shiva's Durvasa, Hanuman, Mahesh, Taurush, Pipalad, Vaishyaanath, Dwijeshwar, Hansarup, Avadhooteshwar, Bhankhuvarya, Sureshwar, Brahmachari, Suntantark, Dwij, Ashwaththama, Kirat and Nateshwar were also mentioned in Shiv Purana. Those who are considered as numeravata.

Shaiv ​​texts: - The Svetashvatara Upanishad of Vedas, Shiva Purana, The Agamas and Tirumurai-murai-poems.

Shaiv ​​vrat and festival: - Chaturdashi, Shravan Mass, Shivratri, Rudra Jayanti, Bhairav ​​Jayanti etc.

Shaiv ​​Shrine: - 12 specializing in Jyotirlingas of kashi, Benaras, Kedarnath, Somnath, Rameshwaram, Chidambaram, Amarnath and Kailash Mansarovar.

Shaivite rites: - 1. People of Shaiv Sampraday are monotheists. 2. Its monastic chains keep. 3. Head in it, but do not peel it. 4. Their rituals are in the night. 5. They have their own tantric mantras. 6. They also wear nude, wear saffron cloths and keep the kamandl, tongs in their hand and keep the fooni also. 7. Shaivs fast fast on the moon. 8. There is a tradition of giving samadhi in Shaiva Sampraday. 9. Shaiva Mandir is called Shiwalaya, where only Shivalinga happens. 10. These bhudhas apply tilak horizontal.

Shaiva Sadhu-Sant: - Shaiva Sadhus are called Nath, Aghori, Avadhoot, Baba, Oghar, Yogi, Siddha etc.

3. Shikata Sampraday: -

Mother Parvati is also called Shakti. In Vedas, Upanishads and Geeta, power is called nature. Saying nature means that nature does not happen. Every mother is nature. Wherever there is power of creation, nature has been considered, therefore Mother is said to be nature. Nature has the power to give birth.

Shakta Sampraday is considered under Shaiva Sampraday. The rulers believe that the supreme power of the world is feminine, that is why they worship Goddess Durga in God form. Even in the Indus Valley civilization, there is evidence of worship of Mother Goddess. Shukta sect is ancient sect. In the Guptik, it was popular in north-east India, Cambodia, Java, Bornia and Malayan countries in islands. After the practice of Buddhism, its effects were reduced.

Mother Parvati: - Mother's name is Sarati's original name. These 'sati' words became power by spoiling. According to the Puranas, Sati's father's name is Daksha Prajapati and mother's name is Menaka. The husband's name is Shiva and son Karthikeya and Ganesh. After Swaha in Yagna, Sati was born as Parvati in the Himalayas.

They are also called the daughter of the Himalayas, ie, Uma Hamavati. Durga had killed the Mahishasur, Shukha, Nishumbha, etc. and democratized the masses from the country. His sacred saga is found in the Marcanday Purana. Together with Vishnu he also slaughtered Madhu and Katabh.

Bhairav, Ganesh and Hanuman: - It is often mentioned that Lord Bhairav, Ganesh and Hanumanji always live with Mother Durga. In ancient Durga temples, you will definitely find Bhairav ​​and Hanumanji statues. Actually, Lord Bhairav ​​is considered the commander of the army of Durga, and Hanumanji's presence with him is proof that during Ram's time, Parvati was the only Shiva.

The main festival Navadurga: - The most secretive instrument in the Markandeya Purana, the welfare goddess armor and the ultimate sacrament, has been told to protect the whole organism. The 9 idols of the Goddess who are called 'Navdurga' are worshiped from Ashwin Shukla Paksha, from Pratipada to Mahanavami.

Dharmic texts:- In relation to the Goddess Durga in the Shakta Sampraday, 'Sriduga Bhagwat Purana' is a major treatise in which 108 Devi Peaks are described. 51-52 of them are very important places of Shaktipeeth. In this, Durga Saptashati is also.

Purpose of Shakta Dharma: - The purpose of all is salvation, save the power even then. Worship power. Shakti is life, power is religion, power is truth, power is rife everywhere and we all need power. Be strong, be brave, be fearless, become free and be powerful. At that time, the seekers of Nath and Shukta Sampraday continue to practice various yoga and practice to become powerful. Keep achieving the achievements.

4. Solar (Smrt) Sampraday: -

The Smart Sampraday is a Hindu religious social community with members of the upper class 'Dviz' or 'Dikshit'. Its members include mainly Brahmins, Kshatriya and Vaishya sections. The tradition of the Brahmin followers in this community is to follow the rules of rituals and customs specified in the devotion of all deities of Hindu deity and the ancient formula texts. They are not loyal about their god or worship system. This community is also called a solar community.

Main Devta: - In the north of Smart of South and Gujarat, there is something different in these meanings that the meaning of this name is not necessarily to be a follower of Shankar. The pure smarad temple in the north is also less than the south. Smarat can give priority to a deity rather than other deities and nowadays Shiva is very popular among them. But they worship the five main deities - Shiva, Vishnu, Shakti (including all forms of Durga, Gauri, Lakshmi, Saraswati), Panchayat of Sun and Ganesha in their worship.

5. Ganpatya Sampraday: -

Ganapati is a community of Hindus who regard Ganapati (Ganesha) as Saguna Brahma and worship.

Mantra - Gan Ganpatay Namah

People of the Ganapati Sampraday are members of the mystic Hindu Sampraday who worship Ganajanan as Ganesha as the supreme deity and worship him.

In approximately 10th century this Sampraday was at its peak and it established Ganesh in the form of an important deity to be satisfied at the beginning of all important works and religious rituals. This Sampraday had built a temple dedicated to Ganesha, the largest of which was built by cutting the rocks in Tiruchirappalli (Tamil Nadu), the High-Pillaiyar Kovil. The worship of Ganesha is done in both ways by meditating before his idol and by offering fruitful flowers without paying attention. The members of this community plant a round red vaccine on the forehead and mark the elephant's head and the tooth mark on the shoulders.

If you like my blog, then write, comment, subscribe.
-Atul Krishan