Wednesday, June 20, 2018

!!योग!! करो योग रहो निरोग

!! राधे राधे !!

योग का अर्थ


     'योग' का शाब्दिक अर्थ है "संघ"। इस संघ को विभिन्न स्तरों पर समझा जा सकता है: दार्शनिक रूप से, रिश्तेदार के रूप में, पूर्ण आत्म के साथ सीमित आत्म; धार्मिक रूप से, अनंत आत्मा के साथ व्यक्तिगत आत्मा के रूप में; मनोवैज्ञानिक रूप से, व्यक्तित्व के एकीकरण के रूप में - एक ऐसा राज्य जिसमें एक व्यक्ति अब अपने साथ पार-उद्देश्यों पर नहीं रहता है; भावनात्मक रूप से, पसंद और नापसंद की लहरों की स्थिरता के रूप में, सभी को परिस्थितियों में रहने के लिए अनुमति देता है। इसी आधार पर जीवात्मा और परमात्मा का मिलन योग कहलाता है। इसी संयोग की अवस्था को “समाधि” की संज्ञा दी जाती है जो कि जीवात्मा और परमात्मा की समता होती है।

"योग शब्द की व्युत्पत्ति ‘युजिर् योगे’ ,’युज समाधो’ तथा ‘युज् संयमने’ इन तीन धातुओ से मानी है। प्रथम व्युत्पत्ति के अनुसार ‘योग’ शब्द का अनेक अर्थो में प्रयोग किया गया है।, जैसे -मिलाना, मेल-जोल,  जोड़ना आदि।" — महर्षि पाणिनी

"योग शब्द को समाधि के अर्थ में प्रयुक्त किया जाता है।" — महर्षि पतंजलि

"योग शब्द का अर्थ ‘योग: समाधि: है।" — महर्षि व्यास

"योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।" — नरेंद्र मोदी, प्रधान मंत्री, भारत (सम्बोधन संयुक्त राष्ट्र महासभा)

योग के प्रकार

कुछ सबसे प्रसिद्ध योग निम्न प्रकार हैं:-

१. भक्ति योग
२. कर्म योग
३. ज्ञान योग

१. भक्ति योग

भक्ति योग भक्ति का योग है हालांकि भक्ति योग का परिणाम साधारण रोमांस का अस्वस्थ उत्साह नहीं है, बल्कि एक गहरी, आंतरिक शांति है। भगवान योगी व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत, मानव शब्दों में दैवीय सोचते हैं: पिता, माता, मित्र या प्रिय के रूप में। इस तरह का एक निजी विचार उन्हें दिव्य की ओर जागने और प्यार करने में मदद करता है।

" या प्रीतिरविवेकानां विषयेष्वनपायिनी।
त्वामनुस्मरत: सा मे हृदयान्मापसमर्पतु ॥ "

‘‘हे ईश्वर! अज्ञानी जनों की जैसी गाढ़ी प्रीति इन्द्रियों के भोग के नाशवान् पदार्थों पर रहती है, उसी प्रकार की प्रीति मेरी तुझमें हो और तेरा स्मरण करते हुए मेरे हृदय से वह कभी दूर न होवे।’’ भक्तियोग सभी प्रकार के संबोधनों द्वारा ईश्वर को अपने हृदय का भक्ति-अर्घ्य प्रदान करना सिखाता है- जैसे, सृष्टिकर्ता, पालनकर्ता, सर्वशक्तिमान्, सर्वव्यापी आदि। सबसे बढ़कर वाक्यांश जो ईश्वर का वर्णन कर सकता है, सबसे बढ़कर कल्पना जिसे मनुष्य का मन ईश्वर के बारे में ग्रहण कर सकता है, वह यह है कि ‘ईश्वर प्रेम स्वरूप है’। जहाँ कहीं प्रेम है, वह परमेश्वर ही है।
                                                                                  २. कर्म योग

कर्म योग का मार्ग योग के माध्यम से योग है। कर्म योग में पूर्ति बहुत सी चीजों को करने में बहुत अधिक नहीं है, यहां तक कि छोटी चीजों में, चेतना के साथ कि यह दिव्य है, वास्तव में, कर्ता है। स्वामी विवेकानंद ने भगवत गीता में कर्म की अवधारणा पर चर्चा की। स्वामी विवेकानंद ने कर्म योग को मानसिक अनुशासन के रूप में वर्णित किया है जो किसी व्यक्ति को ज्ञान के मार्ग के रूप में पूरी दुनिया में सेवा के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने की अनुमति देता है। इस प्रकार कर्मयोगी पुनर्जन्म के बंद से भी मुक्त हो जाता है।श्रीमद् रचनावद्गीता में कर्मयोग को सर्वश्रेष्ठ मान दिया गया है। गृहस्थ और कर्मठ व्यक्ति के लिए यह योग अधिक उपयुक्त है।

३. ज्ञान योग

ज्ञान योग (ज्ञान योग भी लिखा जाता है), स्व-अध्ययन का योग है। यह न केवल संघ के लिए एक विशेष मार्ग है, बल्कि यह भी बताता है कि हमारी सभी सोचों को किस दिशा में लेना चाहिए। ज्ञान के माध्यम से ईश्वरीय स्वरूप का ज्ञान, वास्तविक सत्य का ज्ञान ही ज्ञानयोग का लक्ष्य है।


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ.

आपको अगर मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो लिखे करे, कमेंट करे, सब्सक्राइब करे॥
-अतुल कृष्णदास

!! Radhe Radhe !!

YOGA

The literal meaning of yoga is "union". This union can be understood at various levels: philosophically, as a relative, limited self with full self; Religiously, in the form of an individual soul with infinite soul; Psychologically, in the form of integration of personality - a state in which a person no longer lives on cross-purposes with himself; Emotionally, as the stability of the waves of likes and dislikes, allows everyone to live in situations. On this basis, the union of Jivatma and God is called Yoga. The condition of this coincidence is called the term "Samadhi", which is a parallel to the soul and spirit.


According to the first etymology, the word 'yoga' has been used in many different ways, such as -Milana, Mail- and 'Yug Samadha'. Adding, adding, etc. " - Maharishi Panini

"Yoga is used in the meaning of Samadhi." - Maharishi Patanjali

"Yoga is the meaning of the word" Yoga: Samadhi: ". - Maharshi Vyas

"Yoga is an invaluable gift of the ancient tradition of India, it symbolizes the unity of mind and body; is the harmony between man and nature; giving thought, restraint and fulfillment and providing a holistic approach to health and well-being. It is not about exercise, but it is about the spirit of unity, the search for the world and nature, in our changing life-style, by becoming this consciousness. Switch to can help tackle climate change. Come to work towards the adoption of an International Day of Yoga. " - Narendra Modi, Prime Minister, India (Addressing United Nations General Assembly)

Types of Yoga

Some of the most popular ones are as follows: -

1. Bhakti Yoga
2. Karma yoga
3. Knowledge yoga

1. Bhakti Yoga

Bhakti Yoga is the yoga of devotion, though the result of Bhakti Yoga is not unhealthy enthusiasm of ordinary romance but rather a deep, inner peace. Lord Yogi personally thinks of a person as personal, human words: in the form of fathers, mothers, friends or loved ones Such a personal thought helps them to wake up and love towards Divine.

" Ya Preetiravivekaanaan Vishayeshvanapaayinee.
Tvaamanusmarat: Sa Me Hrdayaanmaapasamarpatu. "

''Oh God! Kind love like ignorant people live on the destructive substances of the senses of the senses, the same kind of love I am in you, and remembering you, it should never be far away from my heart. "Devotionalism by all kinds of words, It teaches us to provide devotion - eg, creator, follower, omnipotent, omnipresent etc. Above all, the phrase which can describe God, most of the imagination that man can maneuver about God is that 'God is love form'. Wherever there is love, it is God.

2. Karma yoga

The path of Karma yoga is yoga through yoga. Fulfilling fulfillment in Karma yoga is not very much in doing so, even in small things, with consciousness that it is divine, in fact, is the doer.Swami Vivekananda discussed the concept of Karma in the Bhagavada Gita. Swami Vivekananda described Karma Yoga as a mental discipline that allows a person to carry out his/her duties as a service to the entire world, as a path to enlightenment. Thus the Karmayogi becomes free from the rebirth of rebirth. Karmayog has been given the best values in Srimad composition. This yoga is more suitable for a householder and a healthy person.

3. Gyana yoga

Gyan Yoga (Knowledge Yoga is also written) is the sum of self-study. This is not only a special path for the Sangh, it also tells that in which direction all our thoughts should be taken. Through knowledge, knowledge of the divine form, the knowledge of the real truth is the goal of Gyana Yog.

Best wishes of International Yoga Day.

If you like my blog, then write, comment, subscribe.
-Atul Krishandas

Saturday, June 16, 2018

भगवान विष्णु का नाम “नारायण” और “हरि ”

!! राधे राधे !!

आखिर क्यों भगवान विष्णु का नाम “नारायण” और “हरि ” है ?


     हिंदू पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान विष्णु के प्रधान भक्त- नारद भगवान विष्णु का नाम जपने के लिए नारायण शब्द का प्रयोग किया, उसी समय से भगवान विष्णु के सभी नामों में जैसे अनन्तनरायण, लक्ष्मीनारायण, शेषनारायण इन सभी में विष्णु का नाम नारायण जोड़कर लिया जाता है।

कई लोगों को मानना है कि भगवान विष्णु को नारायण के रूप में जाना जाता है लेकिन बहुत कुछ इसके पीछे के रहस्य को भी जानते हैं। 

     एक प्राचीन पौराणिक कथा के अनुसार, जल भगवान विष्णु के पैरों से पैदा हुआ था और इस तथ्य पर प्रकाश डाला गया की भगवान विष्णु के पैर से बाहर आई गंगा नदी का नाम विष्णुपदोदकी ‘ के नाम से जाना जाता है| इसके अलावा, जल “नीर” या ‘ नर ‘ नाम से जाना जाता है और भगवान विष्णु भी पानी में रहते हैं, इसलिए, ‘ नर ‘ से उनका नाम नारायण बना, यही कारण है कि भगवान विष्णु को नारायण भी कहा जाता है। 

     हरी का अर्थ: हरी का अर्थ होता है चुराने या लेने वाला, भगवान विष्णु दुखियों के सुख और पापियों के पाप कर लेते हैं इसलिए उन्हें हरी के नाम से भी संसार जानता है.


आपको अगर मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो लिखे करे, कमेंट करे, सब्सक्राइब करे॥
-अतुल कृष्ण

!! Radhe Radhe !!

Why is Lord Vishnu's name "Narayan" and "Hari"?

According to Hindu mythology, the devotee of Lord Vishnu used Narayan as the name of Lord Vishnu to recite the name of Lord Vishnu, from that time in all the names of Lord Vishnu such as Anantarayan, Lakshminarayan, Seshanarayan, in all these Vishnu's name was added by Narayan. goes.

Many people believe that Lord Vishnu is known as Narayan but many know the secret behind it.

According to an ancient mythology, water was born from the feet of Lord Vishnu and highlighted the fact that the name of the Ganges river that came out of the feet of Lord Vishnu is known as 'Vishnupaldi'. In addition, water is known as "Neer" or "Nar" and Lord Vishnu also lives in water, therefore, his name from Narayana becomes 'Narayan', that is why Lord Vishnu is also called Narayana.

Hari means: green means means stealing or taking, Lord Vishnu sins for sinners and sinners, so he knows the world also by the name of green.

If you like my blog, then write, comment, subscribe.
-Atul Krishan

Friday, March 16, 2018

अध्यात्म क्या है ?

!! राधे राधे !!

अध्यात्म क्या है ?

गीता के आठवें अध्याय में अपने स्वरुप अर्थात जीवात्मा को अध्यात्म कहा गया है |

"परमं स्वभावोऽध्यात्ममुच्यते "|

अध्यात्म का अर्थ है अपने भीतर के चेतन तत्व को जानना, मनना और दर्शन करना है | आत्मा परमात्मा का अंश है यह तो सर्विविदित है | जब इस सम्बन्ध में शंका या संशय,अविश्वास की स्थिति अधिक क्रियमान होती है तभी हमारी दूरी बढती जाती है और हम विभिन्न रूपों से अपने को सफल बनाने का निरर्थक प्रयास करते रहते हैं जिसका परिणाम नाकारात्मक ही होता है |
परमात्मा के असीम प्रेम की एक बूँद मानव में पायी जाती है जिसके कारण हम उनसे संयुक्त होते हैं किन्तु कुछ समय बाद इसका लोप हो जाता है और हम निराश हो जाते हैं,सांसारिक बन्धनों में आनंद ढूंढते ही रह जाते हैं परन्तु क्षणिक ही ख़ुशी पाते हैं |
जब हम क्षणिक संबंधों,क्षणिक वस्तुओं को अपना जान कर उससे आनंद मनाते हैं,जब की हर पल साथ रहने वाला शरीर भी हमें अपना ही गुलाम बना देता है | हमारी इन्द्रियां अपने आप से अलग कर देती है यह इतनी सूक्ष्मता से करती है - हमें महसूस भी नहीं होता की हमने यह काम किया है ?
जब हमें सत्य की समझ आती है तो जीवन का अंतिम पड़ाव जाता है पश्चात्ताप के सिवाय कुछ हाथ नहीं लग पाता | ऐसी स्थिति का हमें पहले ही ज्ञान हो जाए तो शायद हम अपने जीवन में पूर्ण आनंद की अनुभूति के अधिकारी बन सकते हैं |हमारा इहलोक तथा परलोक भी सुधर सकता है |
अब प्रश्न उठता है की यह ज्ञान क्या हम अभी प्राप्त कर सकते हैं ? हाँ ! हम अभी जान सकते हैं की अंत समय में किसकी स्मृति होगी, हमारा भाव क्या होगा ? हम फिर अपने भाव में अपेक्षित सुधार कर सकेंगे | गीता के आठवें अध्याय श्लोक संख्या आठ में भी बताया गया है,

यंयंवापि स्मरन्भावं त्यजत्यन्ते कलेवरम् |
तं तमेवैति कौन्तेय सदा तद्भाव भावितः ||

अर्थात-"हे कुंतीपुत्र अर्जुन ! यह मनुष्य अन्तकाल में जिस-जिस भी भाव को स्मरण करता हुआ शरीर का त्याग करता है,  उस-उस को ही प्राप्त होता है ;क्योंकि वह सदा उसी भाव से भावित रहता है |"
एक संत ने इसे बताते हुए कहा था की सभी अपनी अपनी आखें बंद कर यह स्मरण करें की सुबह अपनी आखें खोलने से पहले हमारी जो चेतना सर्वप्रथम जगती है उस क्षण हमें किसका स्मरण होता है ? बस उसी का स्मरण अंत समय में भी होगा | अगर किसी को भगवान् के अतिरिक्त किसी अन्य चीज़ का स्मरण होता है तो अभी से वे अपने को सुधार लें और निश्चित कर लें की हमारी आँखें खुलने से पहले हम अपने चेतन मन में भगवान् का ही स्मरण करेंगे |बस हमारा काम बन जाएगा नहीं तो हम जीती बाज़ी भी हार जायेंगे |

आपको अगर मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो लिखे करे, कमेंट करे, सब्सक्राइब करे॥
-अतुल कृष्ण


!! Radhe Radhe !!

What is spirituality?

In the eighth chapter of the Gita, the nature of the soul is called spirituality.

"Parman Swabhodytmmuchyte".

            Spirituality means knowing, reflecting and seeing the inner consciousness inside. The soul is a part of God, it is well known. When there is doubt or suspicion in this regard, the situation of disbelief is more curious, then our distance increases and we keep making a vicious attempt to make ourselves successful by various forms, which results in negative.
A drop of the immense love of God is found in human beings, because of which we are united with them but after some time it disappears and we become frustrated, remain hungry for worldly constraints, but are happy to be transient |
When we experience momentary relations, transient objects and enjoy them, while the body that lives with every moment also makes us our own slaves. Our senses separate us from ourselves; it does so with subtlety - do not we even realize that we have done this work?
When we understand the truth, then the last stop of life comes and no hand is taken except repentance. If we already have knowledge of such a situation, then we can become the official of the experience of full bliss in our life. Our religion and parlok can also improve.
Now the question arises that we can get this knowledge right now? Yes ! We can now know who will be remembered in the end times, what will be ours? We will be able to make the necessary corrections again. The eighth chapter of the Gita is also mentioned in verses 8.

            Yamyamvapi Smrnbhavm Tyjataynte Katevaram|
            Tuvm Tmeveti Kontey Sada Tabhdav Bhavith:||

        That is, "Arjun of Kuntiapunu, this person who gives up the body remembrance in the time of the end, gets it only because he is always feeling the same emotion."
One saint said, stopping all his eyes, and remembering that before we open our eyes in the morning, which one is the first of our consciousness that we are reminded of in the moment? Only that will be remembered in the end times. If someone remembers anything other than God, then from now on, they should improve themselves and make sure before we open our eyes, we will remember God in our conscious mind, otherwise our work will be done otherwise we will The winning losers will also lose.

If you like my blog, then write, comment, subscribe.
-Atul Krishan

Wednesday, February 14, 2018

सर्वे भवन्तु सुखिनः

!! राधे राधे !!

आज हम " सर्वे भवन्तु सुखिनः" पर चर्चा करेंगे साथ ही उसका भावार्थ भी बतायेगे.

सर्वे भवन्तु सुखिनः

सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे सन्तु निरामयाः
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु
मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत्
शान्तिः शान्तिः शान्तिः --(उपनिषद् से साभार, संस्कृत)

भावार्थ:-

सब सुखी हों,
सब स्वस्थ हों
सब शुभ को पहचान सकें ,
कोई प्राणी दुःखी ना हो ।।
शान्तिः शान्तिः शान्तिः

आपको अगर मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो लिखे करे, कमेंट करे, सब्सक्राइब करे॥
-अतुल कृष्ण

!! Radhe Radhe !!

Today we will discuss "OM Survey Bhavnuttu Sukhin:" and will also tell about its meaning.

Om Sarve Bhavantu Sukhinah

Sarve Santu Nir-Aamayaah |
Sarve Bhadraanni Pashyantu
Maa Kashcid-Duhkha-Bhaag-Bhavet |
Om Shaantih Shaantih Shaantih || --(Mantra from Upnishad.)

Connotation:-

Om, May All become Happy,

May All be Healthy (Free from Illness)
May All See what is Auspicious,
May no one Suffer in  any Way.
Om Peace, Peace, Peace

If you like my blog, then write, comment, subscribe.
-By Atul Krishan